जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि ‘रॉकस्टार’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी कई बॉलीवुड
फिल्मों कर चुकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी हैं जो इऩ दिनों एक वीडियो की वजह
से चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक
वीडियो अपलोड किया है,
जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. दिलचस्प ये है
कि ये अभिनेत्री सड़कों पर बाथरोब (नहाने के बाद घर में पहने जाने वाले
कपड़े) और स्लीपर पहनकर घूम रही हैं.वीडियो के साथ नरगिस ने लिखा है- शहर
में बाथरोब और स्लीपर पहनकर घूमने से बेहतर कुछ भी महसूस नहीं होता…
रिलेक्स्ड!
No comments:
Post a Comment