पिछले शुक्रवार रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा-प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ ने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार किया है. फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.
वेबसाइट koimoi.com के मुताबिक ‘जय गंगाजल’ने पहले तीन दिनों में भारत में 18.5 करोड़ रूपए का कारोबार किया है. हलांकि प्रियंका की यह फिल्म उनकी पिछली वूमेन सेन्ट्रिक फिल्म ‘मैरीकॉम’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई जिसने अपने पहले वीकेंड में 28 करोड़ रूपए की कमाई की थी. बीते 19 फरवरी को रिलीज हुई एक और वूमेन सेंट्रिक फिल्म ‘नीरजा’ ने भी पहले तीन दिनों में 22 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म निर्माताओं के मुताबिक ‘जय गंगाजल’ के निर्माण की लागत 18 करोड़ रुपये और प्रचार की 7 करोड़ रूपए मिलाकर कुल 25 करोड़ रूपए है. इस लिहाज से उम्मीद है फिल्म आने वाले दिनों में अपनी लागत तक पहुंच जाएगी.
फिल्म को समीक्षकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन फिल्म को छोटे सेन्टरों पर दर्शकों की अच्छी संख्या मिल रही है.
‘जय गंगाजल’ 2003 में आई ‘गंगाजल’ का सीक्वल है. इसमें मानव कौल, राहुल भट्ट हैं. प्रकाश झा खुद भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म प्रकाश झा प्रोडक्शंस और प्ले एंटरटेंमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.
No comments:
Post a Comment