Thursday, 24 March 2016

शादी के बाद प्रीति जिंटा का ऐलान, 'नहीं बदलूंगी सरनेम'

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा है कि हाल-फिलहाल में वह अपना सरनेम नहीं बदलने वाली हैं.
एक फैन ने जब प्रीति से उनका  सरनेम बदलने के बारे में पूछा तो प्रीति ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं ज्यादा समय से मेरे पिता की बेटी रही हूं ना कि किसी की पत्नी इसलिए तकनीकी रूप से हाल-फिलहाल में मैं उसमें परिवर्तन नहीं करने वाली हूं.’
आपको याद दिला दें कि प्रीति जिंटा ने पिछले महीने अमरीका के गुडइनफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गई थीं. ‘वीरजारा’ स्टार से जब एक प्रशंसक ने उनके पति के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह ‘गुडइनफ’ हैं.
हाल ही में प्रीति जिंटा ने चूड़े के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. प्रीति ने बीते रविवार को ट्विटर उपयोगकर्ताओं के साथ एक चैट की, जिसमें उनके प्रशंसकों ने उनकी जिंदगी की नई पारी के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें उनका चूड़ा और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही है.
प्रीति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “आप लोग पूछ रहे हैं, तो बता दूं कि शादीशुदा होने में अलग बात सिर्फ कुछ सप्ताहों के लिए चूड़ा पहनना है.”
प्रीति का नाम शादी से पूर्व बांबे डाइंग कंपनी के वारिस नेस वाडिया के साथ जुड़ा था. दोनों ने फरवरी 2005 से मई 2009 तक एक-दूसरे को डेट किया.

No comments:

Post a Comment