Thursday, 24 March 2016

AM MEDIA PUBLICITY और INTERNATIONAL CINEMA फिल्म्स प्रोडक्शन से बन रही....

AM MEDIA PUBLICITY और  INTERNATIONAL CINEMA फिल्म्स प्रोडक्शन से बन रही फिल्म का शूटिंग मुंबई में शुरू है। फिल्म का पहला शेडूल जल्द ही समाप्त हो जायेगा।फिर अगला शेडूल भी जल्द शुरू होगा। प्रोडसरस एंड मेकर्स ने बताया है की यह एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म है , जो दर्शकों को बांध के रखेगा। ऑडियंस को इस फिल्म का भरपूर आनंद मिलेगा यह मेकर्स का दावा है। फिल्म मुंबई सिटी में ही अलग अलग जगहों पर शूट हो रही है। डायरेक्टर आकाश आर.जे. ने अपना अनुभव भी शेयर किया और उन्होंने ये भी बताया की फिल्म बहुत ही खूबसूरत बन रही है ,जैसा की उन्होंने सोचा था, जिससे वो काफी खुश नजर आ रहे थे। फिल्म का टाइटल पूछने पर उन्होंने बताया की अभी टाइटल घोषित नहीं किया गया है ,पर उन्होंने ने फिल्म के कुछ स्टील्स पिक्स हमें दिया है ,जिसे आप भी देख सकते है। उन्होंने बताया की



टाइटल घोषित न करने का वजह है दर्शकों में उत्सुकता का माहौल बनाना।हम उनको शुबकामनाएं देतें है की वो अपने सोच में सफल रहे।

No comments:

Post a Comment