Thursday, 24 March 2016

जीमा अवार्डस की नामांकन श्रेणी में 'बाजीराव मस्तानी' आगे

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म को छठे जियोनी कलर्स जीमा अवार्डस के लिए नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया है. ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी (जीमा) हर साल संगीत उद्योग में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करता है.

‘बाजीराव मस्तानी’ को बेस्ट म्यूजिक अरेंजर एंड प्रोग्राम, बेस्ट इंजीनियर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर-फीमेल, बेस्ट प्लेबैक सिंगर-मेल, बेस्ट ड्यू/ग्रुप सॉन्ग, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म सांग एंड बेस्ट फिल्म अल्बम जैसी श्रेणियों में नामांकित किया गया है.
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक की श्रेणी में ए.आर. रहमान (तमाशा), अंकित तिवारी, अमाल मलिक और मीत ब्रदर्स अंजान (रॉय), प्रीतम (बजरंगी भाईजान), प्रीतम (दिलवाले), संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी) और शंकर-एहसान-लॉय(दिल धड़कने दो)को नामांकित किया गया है.
विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के निदेशक सब्बस जोसेफ ने कहा, “हम जियोनी अवार्ड्स के साथ हर साल नई प्रतिभा को सामने लाने और संगीत उद्योग में असल उपलब्धियों को पहचान देने के इच्छुक हैं.”
अवार्ड शो के लिए वोटिंग प्रक्रिया केवल भारतीय संगीत जगत के सदस्यों के लिए खुली हुई है और इस पर केपीएमजी द्वारा नजर रखी जा रही है.

No comments:

Post a Comment