जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि ‘रॉकस्टार’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी कई बॉलीवुड
फिल्मों कर चुकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी हैं जो इऩ दिनों एक वीडियो की वजह
से चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक
वीडियो अपलोड किया है,
जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. दिलचस्प ये है
कि ये अभिनेत्री सड़कों पर बाथरोब (नहाने के बाद घर में पहने जाने वाले
कपड़े) और स्लीपर पहनकर घूम रही हैं.वीडियो के साथ नरगिस ने लिखा है- शहर
में बाथरोब और स्लीपर पहनकर घूमने से बेहतर कुछ भी महसूस नहीं होता…
रिलेक्स्ड!
Thursday, 24 March 2016
‘रंगून’ की शूटिंग सबसे ज्यादा थकाने वाली : शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रंगून’ की
शूटिंग में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. ‘रंगून’ में शाहिद के अलावा सैफ
अली खान और कंगना रानौत भी होंगे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे जीवन की सबसे ज्यादा मेहनत मांगने वाली और थकाने वाली फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद आखिरकार वापस आ गया.’’ 35 वर्षीय शाहिद ने सेट की अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्हें लंबी दाढ़ी में देखा जा सकता है जहां पूरे शरीर धूल में लिपटा है.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘रंगून’ एक पीरियड रोमांस कहानी है और शाहिद इसमें एक सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे जीवन की सबसे ज्यादा मेहनत मांगने वाली और थकाने वाली फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद आखिरकार वापस आ गया.’’ 35 वर्षीय शाहिद ने सेट की अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्हें लंबी दाढ़ी में देखा जा सकता है जहां पूरे शरीर धूल में लिपटा है.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘रंगून’ एक पीरियड रोमांस कहानी है और शाहिद इसमें एक सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
Subscribe to:
Posts (Atom)