बॉलीवुड अदाकारा रियाना शुक्ला शीघ्र ही हिन्दी फिल्म लाईफ की ऐसी की तैसी
में सशक्त भूमिका में नज़र आने वाली हैं। मेट्स एंटरटेनमेंट, रॉक एंड रोल
एंटरटेनमेंट 7 हेवेन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म लाईफ़ की
ऐसी की तैसी में इनका किरदार दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ेगा। इस फिल्म
का निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक एज़ाज़ अहमद। पिछले दिनों फिल्म
लाईफ़ की ऐसी की तैसी का मुहूर्त वॉइस ऑफ़ महाराष्ट्र के विजेता मोहम्मद अयाज़
की आवाज़ में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ मुम्बई स्थित अँधेरी के एम्पायर
स्टूडियो में किया गया। फिल्म का संगीत डीन मोहम्मद ने किया है। मुख्य
भूमिका में रियाना शुक्ला के साथ मुश्ताक़ खान, सुनील पाल, अहसान कुरैशी,
मुज़ाहिद खान, राकेश चतुर्वेदी, जावेद हैदर, जफर शायक आदि हैं।
No comments:
Post a Comment