Wednesday, 8 June 2016

दो हॉरर फिल्म ’डार्क हाउस’ एवं ’थ्री डेज ऑफ हॉरर’ की म्यूजिक रिलीज

मुम्बई के गोरेगाँव पश्चिम प्लैटिनम स्टूडियो में दो हॉरर हिन्दी फिल्म ’डार्क हाउस’ एवं ’थ्री डेज ऑफ हॉरर की म्यूजिक भव्य पैमाने से रिलीज किया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता दर्शन सिद्दकी और सुरेश शेट्टी, निर्देशक रफत अब्बास अली और योगेश भाटिया, संगीतकार नविन जौड़ा, पार्श्वगायक रितु राज व प्रतीक्षा मौजूद थे। फिल्म के प्रमुख कलाकार ऐश्वर्या चैबे, अंकित राघव, ओवैस कुरैशी, अतुल जोशी आदि भी उपस्थित थे। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक को प्रेस, मिडिया के सम्मुख दिखाया गया। फिल्म की ट्रेलर तथा म्यूजिक काफी शानदार बन गया है, जिसकी सभी ने काफी सराहना की। फिल्म के क्रू मेंबर से बातचीत से पता चला कि फिल्म के शूटिंग के दौरान बहुत सारे ऐसे वाक्या भी हुआ कि सब लोग हैरान रह गए। हुआ यूँ कि शूटिंग के दौरान फिल्म की हीरोइन पर हकीकत में भूत आ गया था, पहले तो क्रू को लगा की वो मजाक कर रही है परन्तु स्थिति बिगड़ता देख उन्हें यकीन हुआ कि सच में कोई बुरी साया हीरोइन के ऊपर आ गया है। शूटिंग को काफी देर रोकना पड़ा, जब वो नॉरमल हुई तब वापिस शूटिंग शुरू किया गया। इस घटना के बाद क्रू मेंबर काफी डर गए थे। हॉरर फिल्म तो दर्शको को डराने के लिए बना रहे थे, पर वो खुद डर गए। फिल्म की हीरोइन भूत के गेटअप में सभी के सम्मुख आई जिसमे वो काफी हॉरेबल लग रही थीं। इस मौके पर आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों ने फिल्म सफलता के लिए मंगल कामनाएं की तथा फिल्म की पूरी टीम को बधाईया दी।


No comments:

Post a Comment