Wednesday, 8 June 2016

दो हॉरर फिल्म ’डार्क हाउस’ एवं ’थ्री डेज ऑफ हॉरर’ की म्यूजिक रिलीज

मुम्बई के गोरेगाँव पश्चिम प्लैटिनम स्टूडियो में दो हॉरर हिन्दी फिल्म ’डार्क हाउस’ एवं ’थ्री डेज ऑफ हॉरर की म्यूजिक भव्य पैमाने से रिलीज किया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता दर्शन सिद्दकी और सुरेश शेट्टी, निर्देशक रफत अब्बास अली और योगेश भाटिया, संगीतकार नविन जौड़ा, पार्श्वगायक रितु राज व प्रतीक्षा मौजूद थे। फिल्म के प्रमुख कलाकार ऐश्वर्या चैबे, अंकित राघव, ओवैस कुरैशी, अतुल जोशी आदि भी उपस्थित थे। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक को प्रेस, मिडिया के सम्मुख दिखाया गया। फिल्म की ट्रेलर तथा म्यूजिक काफी शानदार बन गया है, जिसकी सभी ने काफी सराहना की। फिल्म के क्रू मेंबर से बातचीत से पता चला कि फिल्म के शूटिंग के दौरान बहुत सारे ऐसे वाक्या भी हुआ कि सब लोग हैरान रह गए। हुआ यूँ कि शूटिंग के दौरान फिल्म की हीरोइन पर हकीकत में भूत आ गया था, पहले तो क्रू को लगा की वो मजाक कर रही है परन्तु स्थिति बिगड़ता देख उन्हें यकीन हुआ कि सच में कोई बुरी साया हीरोइन के ऊपर आ गया है। शूटिंग को काफी देर रोकना पड़ा, जब वो नॉरमल हुई तब वापिस शूटिंग शुरू किया गया। इस घटना के बाद क्रू मेंबर काफी डर गए थे। हॉरर फिल्म तो दर्शको को डराने के लिए बना रहे थे, पर वो खुद डर गए। फिल्म की हीरोइन भूत के गेटअप में सभी के सम्मुख आई जिसमे वो काफी हॉरेबल लग रही थीं। इस मौके पर आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों ने फिल्म सफलता के लिए मंगल कामनाएं की तथा फिल्म की पूरी टीम को बधाईया दी।


'उड़ता पंजाब' को लेकर छिड़ी 'महाभारत' की पूरी कहानी!

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर छिड़ी महाभारत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंसर बोर्ड के कदम का विरोध करते हुए मामले को तूल दे दिया तो वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी ‘उड़ता पंजाब’ का समर्थन किया है. जानें इस विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?
अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसरबोर्ड की कैंची से भड़के अनुराग कश्यप ने भारत की तुलना उत्तर कोरिया से की और कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे उत्तर कोरिया में रह रहा हूं.
इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने सेंसरबोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की तुलना किम जोंग उन से की. आपको बता दें कि किंम जोंग उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं.
इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर सेंसरबोर्ड के फैसले को चुनौती दे सकते हैं. तो वहीं उड़ता पंजाब विवाद पर आज इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन फिल्म की टीम के साथ प्रेस कांफ्रेन्स करेगी.
पंजाब में ड्रग्स कारोबार पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने कहा, सेंसरबोर्ड अकाली दल और बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है तो वहीं बीजेपी नेता शायना एनसी ने कहा है कि उड़ता पंजाब रिलीज के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जरूरी बदलाव किए जाने चाहिए.
आपको बता दें कि ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म पंजाब में नशे के बढ़ते कारोबार पर बनी है, सेंसरबोर्ड ने फिल्म में 89 सीन पर कैंची चलाई है और फिल्म पंजाब शब्द हटाने को कहा है. जिसके बाद से इस पर महाभारत छिड़ गई है.
विवाद के बीच सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आलिया भट्ट, निर्देशक अभिषेक कपूर, और अनुराग कश्यप ने देखी फिल्म. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्म के सितारे शाहिद कपूर और करीना कपूर नदारद रहें.
अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा फिल्म उड़ता पंजाब के टॉमी सिंह का किरदार अब तक मेरे निभाए सभी किरदारों से ज्यादा सनकी और मनोरंजक किरदार है. फिल्म उड़ता पंजाब में पंजाब में फैले ड्रग्स कारोबार और नशाखोरी को दिखाया गया है, फिल्म को 17 जून को रिलीज होना है.
‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में हरभजन सिंह
17 जून को देशभर में शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले पंजाब से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक महाभारत छिड़ा है. सेंसर बोर्ड के बाद अपील ट्रिब्यूनल ने उड़ता पंजाब फिल्म से पंजाब शब्द हटाने का आदेश दिया गया है.
इसी बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस फिल्म का समर्थन किया में ट्विटर के जरिए अपनी बात कही और उन्होंने कहा कि “‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में पंजाब के जो हालात है उसे दिखाया गया है. इसमें गलत क्या है. हम अपने पंजाब को ड्रग्स से मुक्त राज्य चाहते हैं”
राहुल गांधी ने की ‘उड़ता पंजाब’ को रिलीज किए जाने की वकालत
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़े विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे प्रदर्शित किए जाने की आज जोरदार वकालत की और कहा कि राज्य में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है और सेंसरशिप से यह दूर नहीं होगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है. ‘उड़ता पंजाब’ को सेंसर किए जाने से यह दूर नहीं होगी. सरकार को यह वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और समाधान खोजना चाहिए.’’ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं में से एक अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म की सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है.
राज्य में मादक पदाथरें के सेवन और युवाओं पर इसके पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है.
कश्यप ने कहा ‘‘उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है… और इसका विरोध करने वाला कोई व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है.’’ अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.

रियाना शुक्ला की लाईफ की ऐसी की तैसी

बॉलीवुड अदाकारा रियाना शुक्ला शीघ्र ही हिन्दी फिल्म लाईफ की ऐसी की तैसी में सशक्त भूमिका में नज़र आने वाली हैं। मेट्स एंटरटेनमेंट, रॉक एंड रोल एंटरटेनमेंट 7 हेवेन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म लाईफ़ की ऐसी की तैसी में इनका किरदार दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ेगा। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक एज़ाज़ अहमद। पिछले दिनों फिल्म लाईफ़ की ऐसी की तैसी का मुहूर्त वॉइस ऑफ़ महाराष्ट्र के विजेता मोहम्मद अयाज़ की आवाज़ में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ मुम्बई स्थित अँधेरी के एम्पायर स्टूडियो में किया गया। फिल्म का संगीत डीन मोहम्मद ने किया है। मुख्य भूमिका में रियाना शुक्ला के साथ मुश्ताक़ खान, सुनील पाल, अहसान कुरैशी, मुज़ाहिद खान, राकेश चतुर्वेदी, जावेद हैदर, जफर शायक आदि हैं।



फ़िल्म निर्माता मधुवेंद्र राय बेस्ट पर्सनाल्टी अवार्ड से सम्मानित

दूसरे अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड समारोह में फ़िल्म निर्माता मधुवेंद्र राय बेस्ट पर्सनाल्टी के अवार्ड से सम्मानित किये गये हैं। यह अवार्ड समारोह दुबई में बहुत बड़े पैमाने पर फ़िल्म निर्माता अभय सिन्हा द्वारा आयोजित किया गया था। यह अवार्ड फ़िल्म निर्माता मधुवेंद्र राय को एक उम्दा भोजपुरी फ़िल्म राउडी रानी का निर्माण करने के लिए मिला है। देश विदेश के गणमान्य जनों के बीच ये अवार्ड मिलना भोजपुरी भाषा एवं भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है।
गौरतलब है कि मधुवेंद्र राय ने पिछले साल भोजपुरी फ़िल्म राउडी रानी का निर्माण किया था। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और सिनेप्रेमियों ने खूब पसंद किया था। फ़िल्म का निर्देशन किया था इक़बाल ने। मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी, अमरीश सिंह, मनोज टाईगर तथा दीपक भाटिया आदि कलाकार ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी थी। अब शीघ्र ही मधुवेंद्र राय एक बड़ी भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं, जिसका प्रीप्रोडक्शन कार्य जारी है। इस फ़िल्म की उदघोषणा अतिशीघ्र ही की जायेगी।
मधुवेंद्र राय ने कहा कि "अपने देश की धरती से दूर दुबई में बड़े पैमाने पर दूसरे अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में मुझे इतना बड़ा सम्मान और ख़िताब मिला, ये मेरे लिए गर्व की बात है। इसके लिए मैं आयोजक व फ़िल्म निर्माता अभय सिन्हा का तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। मैं आगे भी अच्छी अच्छी फिल्मों का निर्माण करता रहूँगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोजपुरी सिनेमा का परचम और भी ऊँचाई पर लहराता रहे।"



भोजपुरी फिल्म हीरोगीरी का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू


यश मूवी मेकर एंड सोबरन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म हीरोगीरी पोस्ट प्रोडेक्शन तेज गति से मुंबई में किया जा रहा है। फिल्म मनोरंजन का साधन माना जाता है, मगर देखा जाय तो हर फिल्म में कोई ना कोई सन्देश छुपा होता है। ऐसे ही समाज को आईना दिखाने के लिए भोजपुरी फिल्म हीरोगीरी बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्माण निर्मल चौधरी और आर्यन राज विजय कर रहे है । फिल्म का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर के हाथों हो रहा है।जिसके कार्यकारी निर्माता विकास मिश्रा हाथों में है। सहायक निर्देशक मुकेश ओझा हैं। गीतकार वीरेन्द्र पाण्डेय के लिखे गीतों को मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने संगीत से सजाया हैं। इस फिल्म का कथा, पटकथा वीरेन्द्र पाण्डेय ने लिखा है और संवाद लिखा है संजय राय ने। फिल्म अभिनेता आनंद ओझा मुख्य भूमिका में अपनी अलग छाप छोड़ते नजर आएंगे। फिल्म में हीरो का किरदार बेहद ही दिलचस्प प्रस्तुत किया गया है। इनके साथ भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा काजल राघवानी और अर्चना सिंह बहुत ही आकर्षक किरदार में नजर आएँगी। छायांकन पी. अरुण एकनाथन, कोरियोग्राफर जेडी ,फाइट एक्शन चन्द्र पन्त का ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, रीतु पाण्डेय, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय तथा संजय पाण्डेय हैं। भोजपुरी दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म आ रही है।

Thursday, 2 June 2016

रवि प्रभाकर ’’कन्हैया’’ का होम प्रोडक्शन प्रथम भोजपुरी फिल्म ’जीना सिर्फ तेरे लिए’

भोजपुरी सिनेजगत में एक अलग मुकाम बना चुके रवि प्रभाकर ’’कन्हैया’’ पिछले 10 साल से भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में कार्यकारी निर्माता के रूप में सक्रीय हैं। इन्होंने पिछले कई सालों में कई सुपर हिट फिल्म का निर्माण करवाया है। अपने गॉड फादर का दर्जा द्रोणाचार्य के उपनाम से प्रसिद्ध अभिनेता सुरेन्द्र पाल को मानते हैं। उनके ही बताये हुए सीख का अनुसरण करते हुये सफलता का यह मुकाम इन्होंने हासिल किया है। इसके अलावा कन्हैया  बॉलीवुड सिनेतारिका तनुश्री दत्ता के पर्सनल सेक्रेटरी रह चुके हैं। काफी दिन उनके साथ कार्यरत रहने के बाद घर लौटे और कुछ दिन तक के लिए ब्रेक लेने के बाद कई हिट फिल्म में बतौर कार्यकारी निर्माता कार्य करने के अब लेकर आ रहे हैं महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ’जीना सिर्फ तेरे लिए’। इस फिल्म की आरंभिक प्रक्रिया जोर शोर से की जा रही है। यह महिला प्रधान फिल्म दिल्ली की निर्भया दामिनी को समर्पित की जा रही है। फिल्म सभी कलाकारों एवं पूरी टीम को घोषणा अतिशीघ्र ही कर दी जायेगी।
गौरतलब है कि बिहार के सीतामढ़ी, माता महारानी मंदिर के नजदीक, कोट बाजार, वार्ड नं 14 के मूल निवासी रवि प्रभाकर ष्कन्हैयाष् भोजपुरी भाषा बहुत गहरा प्रेम करते हैं। इसीलिए बॉलीवुड से करियर शुरू करने बावजूद भी भोजपुरी सिने जगत में ही लगातार सक्रीय हैं। मौजूदा समय में ये भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म पाखी हेगड़े के सेक्रेटरी  हैं। उनका सारा कार्य ये ही देख रहे हैं। शीघ्र ही सिनेप्रेमी इनकी होम प्रोडक्शन भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर देख पायेंगे।

विनोद मिश्रा ’मधुर’ के म्यूजिक वीडियो ’जरा द तनी ढेबरी’ की धूम


भोजपुरी गीत संगीत के क्ष्रेत्र में भक्ति गीत व भजन के जरिये संगीतप्रेमियों को बरबस ही मंत्रमुग्ध कर देने की कला में निपुण गायक विनोद मिश्रा ’मधुर’ का नया म्यूजिक अल्बम ’जरा द तनी ढेबरी’ रिलीज किया गया है। आर एल वी ई कम्पनी द्वारा निर्मित किये गए इस म्यूजिक वीडियो अल्बम में कुल ८ गीत हैं, जिसके सभी गीत सुमधुर एवं कर्णप्रिय हैं। जिसे प्रस्तुत किया है चुन्नुलाल आर वी ने। इस म्यूजिक वीडियो के सभी गीत उत्तर प्रदेश और बिहार के हर हर गली-मुहल्ले में सहज ही सुनने को मिल रहा है। म्यूजिक वीडियो के टाईटल गीत ’जरा द तनी ढेबरी’ के साथ साथ ’आवा हे रानी बाम लगाके’ तथा ’दरद इहइ उठता’ आदि गीत खूब देखा व सुना जा रहा है। इस वीडियो का फिल्मांकन भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ मनोरम स्थलों पर किया गया है। गीतों के अनुसार ही  नायक - नायिका का चयन किया गया है। यह जोड़ी सभी को बहुत पसंद आ रही है। विनोद मिश्रा मधुर के इसके पहले दो अलबम आ चुके हैं। एक देवी गीत का अल्बम ’फेरा भक्तन पर नजरिया’ काफी लोकप्रिय हुआ तथा दूसरा कांवरिया गीतों का अल्बम ’रेडीमेड भांग का गोला’ भी भोलेबाबा के भक्तों सहित सभी ने खूब देखा व सुना जाता है। शीघ्र ही और भी कई म्यूजिक वीडियो अलबम विनोद मिश्रा मधुर के आने वाले हैं। इनकी गायिकी और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भोजपुरी फिल्मों के कई निर्माता एवं निर्देशक अपनी फिल्मों में बतौर हीरो अभिनय के लिए लगातार इनके संपर्क में हैं। यह कह सकते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब सिनेमा के रुपहले परदे पर इनके अभिनय का जौहर हर किसी को दीवाना बना देगा।