Thursday, 27 October 2016

एक्टर लाल साहब हिंदी और भोजपुरी भाषा के कई फिल्मो में (Actor Lal Sahab)

जी हाँ दोस्तों बात रही है एक्टर लाल साहब की , अपने पर्सनालिटी और लुक के कारण एक्टर लाल साहब कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। उनसे वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया की तरह-तरह के किरदारों  को करने में बहुत आनंद मिल रहा है और वो अलग-अलग किरदारों को निभाने में पूरा बेस्ट दे रहे है। साथ ही वो कई एल्बम भी कर रहे है। एक बार फिर लाल साहब दर्शको में अपनी पहचान को मजबूत बनाने के इरादे से काम कर रहे है।




२०१७ में कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मे रिलीज़ होंगी और लाल साहब का अभिनय भी  दर्शको  को देखने को मिलेगा। हमारी मुलाकात में लाल साहब ने बताया की वो दर्शको को मनोरंजित करने के लिए सिनेमा में अलग-अलग किरदार निभाएंगे ,बस दर्शक उनपे अपना प्यार ,दुलार और आशीर्वाद बनाये रखे। 

No comments:

Post a Comment