Monday, 7 May 2018

Cinema Director/Writer Vinay Sandilya


कई अलग -अलग भाषाओं में चुनिन्दा काम करनेवाले निर्देशक विनय सांडिल्य की आने वाली भोजपुरी फ़िल्म (बलवान) का पोस्ट प्रोडक्शन काफी जोरो से चल रहा है निर्देशक विनय सांडिल्य का कहना है कि इस फ़िल्म को काफी नए तरीके से फिलमाया गया है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा, फ़िल्म के हीरो विराज भट्ट जिन्हें बहुत यंग और खूबसूरत दिखाया गया है, साथ ही अनूप अरोरा जिन्हें आप आज तक पॉजिटिव रोल में देखते आये हैं,पर फ़िल्म बलवान में अनूप अरोड़ा का आपको एक नया अवतार देखने को मिलेगा,फ़िल्म के गानों से लेकर एक्शन तक पर बहुत बारीकियों से काम किया गया है ,जिसमे आपको कई लोकेशन और नई नई तकिनिक का भी मजा मिलेगा,साथ ही साफ सुथरी कॉमेडी मिलेगी जो आपको हंसाते हसंते लोट पोट कर देगी,एक यंग और स्ट्रांग निर्देशक होने के नाते विनय शांडिल्य की टीम भी काफी यंग और जोश से भरपूर होती है ,फ़िल्म में विराज भट्ट के साथ नीलू सिंह ,अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, प्रीति सिंह,राजवीर सिंह,व विपिन सिंह हैं,संगीत छोटे बाबा ने दिया है इसी फिल्म को हर तरफ से काफी सजाया गया ,ताकि दर्शक कही भी बोर ना हों,,, निर्देशक विनय सांडिल्य आज कल अपनी अगली फिल्म के स्क्रिप्ट राईटिंग में व्यस्त हैं,बताया जा रहा कि काफी जल्दी ही फ़िल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होगी।इस पोस्ट पर अपनी राय एवम सुझाव जरूर दें ,धन्यवाद